जामताड़ा: जामताड़ा के करमाटांड से शुक्रवार को साइबर अपराध के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी पहचान तेलिसाडीह इलाके के विकास रवानी तथा राजकिशोर रवानी के रूप में की गई। तीसरा आरोपित देवघर जिले के देवीपुर थाने के महुआदौड़ थाने का रहने वाला है। इसका नाम पिंटू कुमार रवानी है।
जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि इलाके में साइबर अपराधियों का एक नया नेटवर्क तेजी से अपने पांव पसार रहा है।
इस सूचना के आलोक में साइबर थाने की पुलिस ने यह छापेमारी की। इस दौरान दो अपराधी मौके से फरार हो गए। इसकी पहचान रंजीत रवानी व पंकज रवानी के रूप में की गई है।
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों के पास से मोबाइल, सिमकार्ड, आधार कार्ड और एटीएम बरामद किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्राथमिकी अभियुक्त पिंटू कुमार रवानी पूर्व में भी देवघर साइबर अपराध थाना कांड संख्या 81/21 में जेल जा चुका है।
अभी सप्ताह भर पहले ही वह जमानत पर छूटा है। पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ साइबर थाने में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।