जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ गेट स्थित जस्सी होटल के समीप तेज रफ्तार डंपर ने टाटा मोटर्स के कर्मी विकास कुमार (35) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि वह बारीगोड़ा के अजंता मेडिकल के पास का रहने वाला था। उसके बड़े भाई विक्रांत के मुताबिक शनिवार की शाम विकास किसी के निधन की सूचना पर दोस्त के घर गोलमुरी गया था।
वहां से रात करीब साढ़े बारह बजे बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच साउथ गेट के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया।
विकास को गंभीर अवस्था में टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस ने विकास के घरवालों को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।