दुमका: जिले के मुस्लिम समुदाय का एक व्यक्ति जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर रानेश्वर प्रखंड के महिषाबथान नामक गांव में पार्थ सारथी मंदिर बनवा रहा है।
मंदिर का कार्य अंतिम चरण में है। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को होगा।
नौशाद शेख के अनुसार वह 2019 में पश्चिम बंगाल में निमाय को देखने मायापुर गया था। यहां स्वप्न में भगवान कृष्ण ने कहा कि आप कहा ढूंढ रहे हो।
मैं तो वहीं हूं। इसके बाद उसने मायापुर से लौटकर मंदिर बनवाना शुरू कर दिया।
उद्घाटन 14 तारीख को सोमवार के दिन रखा गया
करीब 40 लाख की लागत से बन रहे मंदिर का उद्घाटन 14 तारीख को सोमवार के दिन पर रखा गया है।
यहां 108 कुंवारी कन्या नदी से जल लेकर कलश की स्थापना करेंगी। 11 गांव के ब्राह्मण स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
पश्चिम बंगाल से महिला कीर्तनिया कलाकार को लाया जा रहा है। लोगो को प्रसाद के रूप में महाभोग भी खिलाया जायेगा।