खूंटी: हजारीबाग में रूपेश पांडेय हत्याकांड के विरोध में रविवार को खूंटी के व्यवसायियों ने विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
विभिन्न हिन्दू संगठनों के आह्वान के बाद रविवार को शहर के मेन रोड, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजार टांड़, तोरपा रोड, कर्रा रोड, पिपराटोली, डाक बंगला रोड की सभी दुकानें बंद रहीं।
बंद की पूर्व घोषणा नहीं होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक हुए बंद के कारण कई लोगों को शहर में आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए भटकते हुए भी देखा गया।
हालांकि, दवा दुकान समेत आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहीं। बंद के दौरान सभी प्रकार बाकी वाहनों का परिचालन सामान्य रहा। कोई भी संगठन बंद कराने सड़क पर नहीं उतरा। बंद स्वस्फूर्त रहा।
लोगों ने बंद को समर्थन देते हुए हजारीबाग की घटना का विरोध किया। बंद को देखते हुए चौक चौराहों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी।