रांची: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सोमवार को टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया।
विद्यार्थियों ने कहा कि वह बीटेक के सत्र 2018-22 के स्टूडेंट्स हैं। उन्होंने सातवें सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन, असाइनमेंट बेस्ड या ओपन बुक के तहत लेने की मांग की।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंरजीत सिंह ने कहा कि बीटेक और डिप्लोमा इंटरमीडिएट के सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाए।
अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा।