रांची: सातवीं जेपीएससी (7th JPSC) के खिलाफ दायर याचिका में मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने जेपीएससी को संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति दी। ऐसे में आयोग जल्द संशोधित रिजल्ट जारी करेगा।
याचिका पीटी परीक्षा के खिलाफ दायर की गयी है, जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में हुई।
पिछले सप्ताह शपथपत्र दाखिल करते हुए जेपीएसससी ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी थी। इसमें कट ऑफ डेट में संशोधन की जानकारी भी कोर्ट को दी गयी थी।
जनवरी में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में रोक लगा दी थी।
कोर्ट ने आयोग को इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया था, जहां कहा था कि संशोधित रिजल्ट जारी की जाये।
इस दौरान सरकार पक्ष ने भी अपनी गलती मानते हुए रिजल्ट संशोधन की बात की थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा पर रोक लगायी थी।
मामले में प्रार्थी संयम कुमार की ओर से याचिका दायर की गयी है। प्रार्थी पक्ष से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा।