रांची: रांची के अरगोड़ा थाने की पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है।
अपहरणकर्ता का नाम मोहम्मद शफीक है और वह भट्टा टोला मोहल्ला में रहता था।
अरगोड़ा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का नाम संदीप कुजूर है।
अपहरणकर्ता संदीप कुजूर के मोबाइल से संदीप कुजूर के परिजन को फोन कर गाली गलौज की।
अपहरणकर्ता ने संदीप कुजूर के परिजन बच्चे की सलामती के बदले 50 हजार हरमू नदी के पास लाने की बात कही। परिवार वालों ने इस घटना की सूचना अरगोड़ा थाना की पुलिस को दी।
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि अपहरणकर्ता की सूचना मिलने के बाद पुलिस की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।