न्यूज़ अरोमा रांची: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन झारखंड का एक दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई।
सम्मेलन में राज्य भर के चुने हुए प्रतिनिधियों ने मांग किया है कि पंचायत चुनाव न कराने में जो भी गतिरोध है उसे दूर करते हुए नियत समय पर चुनाव संपन्न कराए जाएं।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव शामिल हुए।
बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मिनाक्षी नटराजन ने कहा कि समय-समय पर संगठन की ओर से पंचायत चुनाव कराने की बात लगातार करते रहे हैं और हम पूरी तरह से इस बात के लिए आश्वस्त हैं कि पंचायतों के चुनाव झारखंड में नियत समय पर ही होने चाहिए।
इसके पूर्व सेमिनार का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और मीनाक्षी नटराजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि पंचायत सबसे अच्छा प्लेटफार्म है, जहां हम ग्राम सभा की जागृति के लिए अभियान चला रहे हैं।
ग्राम स्वराज का सपना पूरा किए बगैर संपूर्ण स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती है।
झारखंड में ग्राम सभा के सशक्तीकरण करने के लिए हम पांच वॉलिंटियर तैयार करेंगे,सहभागिता से ही हम लोकतंत्र की ओर आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में पंचायती चुनाव के बाद झारखंड में राष्ट्रपति शासन के दौरान यूपीए शासन के कार्यकाल में पंचायतों के चुनाव हुए हैं।
मीनाक्षी नटराजन ने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने आज की बैठक में यह आश्वस्त किया है कि पंचायतों के चुनाव कराने के लिए सरकार की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के अधिकार को केंद्र की सरकार कमजोर करने का प्रयास किया है।
विभागों को स्थानांतरित किया जा रहा है और हम सब इस प्रयास में है कि ग्राम सभा को अधिकारों का स्थानांतरण होना चाहिए, वो कौन लोग हैं, जिनको ग्राम सभा को अधिकार देने में परेशानी होती है यह किसी से छुपी हुई नहीं है।
यह वही लोग हैं, जिन्होंने कृषि काले कानून लाकर देश में एक बड़ा जन आंदोलन तैयार कर दिया है।
मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि झारखंड में पंचायती राज संगठन पूरी ताकत के साथ जन भावनाओं के लिए बेहतर प्रयास कर रही है।
बैठक में विधायक राजेश कच्छप, दीपिका पाण्डेय सिंह,सुरेश बैठा सहित मुखिया,सरपंच,जिला परिषद के सदस्य मौजूद थे।