खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में उग्रवादी हिंसा से सम्बंधित जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान क्रमवार कुल 12 मामलों की समुचित जानकारी प्राप्त करते हुए विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों कर्मियों को उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी से संबंधित मामलों को संवेदनशील होकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने क्रमवार मामलों की जांच की।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रकार के आवेदनों व आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर अग्रेतर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि ससमय समिति द्वारा आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जा सके।