हजारीबाग: गत 12 फरवरी को इंडियन बैंक तिलैया रोड के पास हनुमान मंदिर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में शफी अहमद पुत्र मोहम्मद जफर दिन अहमद को बरही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में थाना कांड संख्या 73/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस कांड में त्वरित अनुसंधान के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
टीम ने हनुमान मंदिर के मूर्ति को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले मो. शफी अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि मोहम्मद रफी के अन्य सहयोगियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपित के पास से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल भी बरामद हुआ है।
छापेमारी दल में बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, पदमा प्रभारी विक्रम कुमार, सौरभ कुमार, दिनेश कुमार, घनश्याम कुमार सहित बरही पुलिस के जवान शामिल थे।