Latest NewsझारखंडJPSC PT का संशोधित परिणाम घोषित, 4885 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए...

JPSC PT का संशोधित परिणाम घोषित, 4885 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए चयनित

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया। इसमें 4885 अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पिछले दिनों झारखंड हाइकोर्ट से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था। इसी आदेश के आलोक में जेपीएससी ने संशोधित रिजल्ट जारी किया है।

पीटी में आरक्षण का लाभ देने का मामला

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कुमार सोनी मेमन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी के रिजल्ट को चुनौती दी गयी थी।

प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पीटी में आरक्षण का लाभ दिया है। यह नियम विरुद्ध है।

पीटी में आरक्षण का लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए इसे निरस्त किया जाना चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

इसके बाद जेपीएससी की ओर से संशोधित रिजल्ट जारी करने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति देने का आग्रह किया गया था।

यहां क्लिक कर करें Download

जेपीएससी पीटी में आरक्षण का लाभ देने का जिक्र नहीं

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रार्थी कुमार सन्यम की ओर से भी अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया था कि नियमावली व विज्ञापन में कहीं भी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में आरक्षण का लाभ देने की बात नहीं कही गई है।

इसके बावजूद जेपीएससी ने पीटी में आरक्षण का लाभ देते हुए रिजल्ट निकाला है।

इसमें सामान्य कैटेगरी के 114 सीट के विरुद्ध 15 गुना यानी 1710 अभ्यर्थी को सफल होना चाहिए था लेकिन 768 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। शेष पदों पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

किस वर्ग में कितने सफल

अनारक्षित श्रेणी 1552

अनुसूचित जाति 362

अनुसूचित जनजाति 1002

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 994

पिछड़ा वर्ग-2 681

आर्थिक रूप से कमजोर 294

news aroma

नए सफल छात्र आज से मेंस के लिए फॉर्म भरेंगे

आयोग ने कहा है कि वैसे उम्मीदवार जो पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट में सफल घोषित किए गए थे तथा वर्तमान संशोधित रिजल्ट भी सफल हुए हैं और पूर्व में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है ऐसे उम्मीदवारों को फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

परंतु संशोधित रिजल्ट में सफल घोषित हुए शेष अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा। इन अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए 18 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

11 से 13 मार्च के बीच होगी मुख्य परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के संशोधित रिजल्ट के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। अधिसूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच होगी।

इसके लिए राजधानी रांची में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगेे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम एवं अन्य सूचनाएं बाद में प्रकाशित की जाएगी।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...