झारखंड से उड़ाई कार, यूपी के बलिया में किराये पर चलवा रहा था युवक, पुलिस ने बिहार से चोर को ऐसे दबोचा

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बिहार के सिवान स्थित रघुनाथपुर थाना इलाके के संठी गांव निवासी अंजेश कुमार यादव बोकारो में सेक्टर-3E के आवास संख्या-547 में अपनी भाभी के पास रहने आया था। यहां पर रहकर वह नौकरी की तलाश कर रहा था।

इस बीच उसकी नजर सेक्टर-3ई में ही खड़ी एक अल्टो कार पर लग गई, जिसे वह 20 नवंबर की रात में चुराकर अपने साथ गांव ले गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के बलिया में भेजकर किराए में चला रहा था।

इसका खुलासा बीएस सिटी पुलिस की टीम ने बुधवार को किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कार के चोरी होने के बाद जिले के एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम मामले की जांच में जुटी थी।

घटना को लेकर कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान शुरू की, तो उसमें एक युवक अंजेश कुमार यादव का चेहरा दिखा।

युवक को दबोचते हुए जब उससे पूछताछ शुरू की गई, तो उसने कार चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि कार को वह अपने गांव ले गया है, जहां से उसे बलिया में भेजकर किराए पर चला रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस की टीम उसे अपने साथ बलिया लेकर गई, वहां से कार बरामद करते हुए बोकारो लाई। छापेमारी में एसआई गौतम आनंद, नेयाज अंसारी, रवींद्र कुमार सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह शामिल थे।

Share This Article