गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार नकाबपोश तीन हमलावरों ने ठेकेदार को गोली मार दी।
अपराधियों ने दो राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली ठेकेदार ललन के पांव में लगी।
ललन को उसके एक साथी ने बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची मेडिका रेफर कर दिया गया।
जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि तीनों हमलावर कौन थे और तीनों ने ठेकेदार पर गोली क्यों चलायी।
मिली जानकारी के अनुसार अटकाडीह गांव के ठेकेदार ललन मेहता एक निर्माणाधीन पीसीसी रोड के कार्य को देखने वहां पहुंचा था।
ठेकेदार ललन के साथ उसका एक दोस्त भी था। इस बीच तीनों नकाबपोश हमलावर उसकी स्कार्पियो के आगे बाइक लगाकर खडे हो गए।
ठेकेदार ने जैसे ही स्कार्पियो का दरवाजा खोलकर बैठना चाहा कि हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद ठेकेदार जमीन पर गिर पड़ा।