पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु में विरोध-प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित अन्य 34 कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया।
इसका नेतृत्व परिषद के झारखंड प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख रायसेन मरांडी ने किया।
मौके पर रायसेन मरांडी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लावण्या को न्याय मिलने तक संघर्ष करता रहेगा।
जिला संयोजक अमित कुमार ने कहा कि परिषद ने लावण्या को न्याय व परिषद के कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी के खिलाफ डीसी के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बम भोला उपाध्याय ने कहा कि हम कार्यकर्ता छात्र एवं समाज के हितों के लिए न तो जेल की सलाखों से डरते हैं और ना ही किसी सरकार की दमनकारी नीतियों से। विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता अंतिम सांस तक लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कला मंच की संयोजिका दिशा बजाज, विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा, नगर मंत्री सुमित पांडेय, विभाग संयोजक विक्की राय,एस एफ डी जिला संयोजक तन्मय , एस एफ एस संयोजक सानू, आप तीन,साजिया, मुस्कान आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।