हजारीबाग: चौपारण थाना के दनुवा घाटी में शुक्रवार को दो ट्रकों में ज़ोरदार टक्कर से ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
वहीं दो अन्य घायल हो गए। इसमें एक घायल को स्थानीय प्रशासन और लोगों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान सलमान अंसारी (21 ) के रूप में हुई। वह मुजफ्फरनगर, यूपी का रहने वाला था।
घायल की पहचान ट्रक चालक अफसर पठान (50) के रूप में हुई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
घायल चालक ने बताया कि ट्रक में लोहा लोड कर कोटद्वार यूपी जा रहा था। इसी बीच दनुवा घाटी के पास सामने से तेजी से आ रहा एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया।
वहीं दूसरे ट्रक में घायल चालक फरार हो गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि घटना के बाद सड़क को वन वे कर दिया गया है, ताकि आवागमन बाधित न हो और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।