पाकुड़: डीसी वरुण रंजन ने जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र अब स्कूल में ही बनेगा।
विद्यालय स्तर पर कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए फार्मेट उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश मौजूद पदाधिकारियों को दिया। साथ बताया कि टीएसी ने निर्णय लिया था कि अब विद्यालय स्तर से जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र की वैधता कभी खत्म नहीं होगी।
छात्रों को केटेगरी वाइज विवरण उपलब्ध कराना होगा। स्कूली शिक्षा एवं सारक्षता विभाग ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के इस निर्णय के बाद जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्य के लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जाति प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद सरकारी गाइडलाइन के तहत छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीआईओ ऋषि राज, पाकुड़ अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल, डीपीओ यूआईडी रितेश कुमार तथा आईटी मैनेजर बंकीम चौबे आदि मौजूद थे।