रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। शव को देखते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
सूचना के बाद आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड़ रेलवे ट्रेक के पास जमा हो गई। शव की शिनाख्त बलकुदरा गांव निवासी मुन्ना मुंडा (34) के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार मुन्ना मुंडा अहले सुबह ही घर से निकला था। उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक ने मानसिक कमजोरी के कारण आत्महत्या कर ली होगी।
ग्रामीण भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या की संभावना जता रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और बासल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
इधर पुलिस घटना की छानबीन में जुटकर पता लगा रही है कि मृतक मुन्ना मुंडा कैसे ट्रेक पर पहुंचा और यह हत्या है या आत्म हत्या। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक छानबीन कर रही है।