रांची: रांची के मुरी ओपी क्षेत्र के काशीडीह गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति की दोनों आंख फोड़ कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शंकर माली बताया गया है और वह मलही टोला का रहनेवाला था। अपराधियों ने उनकी दोनों आंख फोड़ कर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद घर की कुंडी लगा कर फरार हो गये। मृतक के परिवारवालों ने जब शंकर माली की छानबीन की तो वो मृत अवस्था में मिले।
इस घटना की जानकारी ओपी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
मुरी ओपी प्रभारी ने शनिवार को बताया कि यह मामला हत्या का है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के मोबाइल के सीडीआर को खंगाला जा रहा है और उसके आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी। शव को पेास्टमार्टम के लिए भेजा गया है।