चतरा: लावालौंग थाना पुलिस ने शनिवार को कलगी गांव स्थित चाको नदी पुल के समीप से लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने एक बाइक और दो एंड्रायड मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कुंदा थाना क्षेत्र के एकता गांव निवासी विदेश गंझू, सत्येंद्र गंझू और सत्येंद्र भारती शामिल है।
इंस्पेक्टर केपी चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ लावालौंग की तरफ आ रहे हैं।
सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने कलगी गांव स्थित चाको नदी पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच पलामू जिले लोहरसी गांव की तरफ से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आते दिखे।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन तीनों बाइक छोड़कर भागने लगे। तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने के क्रम में विदेश गंझु के पास से पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया।