दुमका: जिला बैडमिंटन संघ की बैठक इंडोर स्टेडियम में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुदर्शन मंडल ने की। बैठक में ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता 29, 30 और 31 मार्च को कराना तय हुआ।
इसके अलावा आयोजन समितियां स्वागत सह निबंधन समिति, यातायात समिति, आवासन समिति, कोर्ट प्रबंधन समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति, तकनीकी समिति, पुरस्कार वितरण समिति, वित्त प्रबंधन समिति के गठन पर विचार किया गया।
बैठक में बैडमिंटन जिला संघ अध्यक्ष उमाशंकर चौबे सचिव दीपक कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, डीएमओ कृष्णा कुमार किस्कू, अध्यक्ष उमा शंकर चौबे, अध्यक्ष, डा तुषार ज्योति, राधे बल्लभ भालोटिया, रविन्द्र नाथ हांसदा, शिशिर कुमार घोष, उज्ज्वल टुडू, जोएलसन किस्कू, मधु सुदन मुर्मू, प्रदीप चंद्र लायक आदि उपस्थित थे।