झुमरीतिलैया: तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर मुहल्ला की रहने वाली एक युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर घर में घूस कर गलत नियत से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
घटना 19 फरवरी की शाम 5.30 बजे की है। इस संबंध में पीड़िता की ओर से थाने में पड़ोसी युवक अविनाश चंद्रवंशी पर मामला दर्ज कराया है।
आवेदन में कहा गया है कि युवक अविनाश नल पाइप ठीक करने के बहाने घर में घुसा और उसका हाथ गलत नियत से पकड़ लिया और चिल्लाने पर उसके मुंह को दबा दिया तथा छेड़खानी की।
इस दौरान उसकी बहन मौके पर पहुंच उसकी जान बचाई। वहीं मां के आने के बाद आरोपी युवक के पूरा परिवार उनके व उनके परिवार के साथ गाली गलौज करने लगे।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि युवती के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बेबी सिन्हा ने दोषी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है।