रामगढ़: जिले में कोयले का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर होने की सूचना मिल रही थी। इस कारोबार को रोकने के लिए डीसी माधवी मिश्रा ने कड़े तेवर अपना लिए हैं।
जिला प्रशासन के बाद रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने भी इस अवैध कारोबार को पूरी तरीके से बंद करने का बीड़ा उठा लिया। रविवार की रात डीसी माधवी मिश्रा और एसपी प्रभात कुमार एक साथ निकले।
उन लोगों ने रात 11:00 बजे से सुबह तीन बजे तक जिले के तमाम नौ चेकनाके का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अवैध कोयले से लदी हुई कोई भी गाड़ी चेकनाके से बाहर नहीं जानी चाहिए। जितनी भी गाड़ियां जा रही है उनके दस्तावेज हर हाल में चेक होने चाहिए।
बर्दाश्त नहीं होगी तस्करों की गतिविधि
एसपी ने कहा कि जिले में कोयला तस्करों की कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोला, रजरप्पा, कुजू, मांडू, भुरकुंडा, बरकाकाना सहित सभी इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।
अगर कहीं से भी अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
अगर इस अवैध कारोबार में किसी अधिकारी के संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई जरूर होगी। किसी भी सूरत में कोयला तस्करों को उनके मंसूबे में सफल होने नहीं दिया जाएगा।
24 घंटे फोन पर उपलब्ध हैं अधिकारी
डीसी और एसपी ने कहा कि जिले के तमाम अधिकारी 24 घंटे फोन पर उपलब्ध है। किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध तस्करी की सूचना किसी व्यक्ति के पास है तो वह अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के लोग और यहां तक की चेकनाकों पर मौजूद दंडाधिकारी भी पूरी रात फोन पर उपलब्ध हैं। अवैध तस्करी को सबक सिखाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है।
अवैध खनन क्षेत्रों में लगातार लगाई जा रही गश्त
जिले के कुछ थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां कई कॉलेज में कोलियरी बंद पड़ी है उन स्थानों से अवैध खनन किया जा रहा है कुछ जो मांडू रजरप्पा रामगढ़ बरकाकाना भुरकुंडा थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर अवैध खनन की सूचना पुलिस के पास आ रही थी एसपी के निर्देश पर अवैध खनन क्षेत्रों में लगातार गश्त लगाई जा रही है थाना प्रभारी से लेकर पेट्रोलिंग में मुस्तैद पुलिस पदाधिकारी भी उन क्षेत्रों में गश्त लगा रहे हैं।
यहां तक कि ईट भट्ठा में भी अवैध कोयला तस्करी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
डीटीओ, डीएमओ और सीओ पूरी रात लगा रहे गश्त
डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता और रामगढ़ अंचल अधिकारी सुधीर कुमार पूरी रात गश्त लगा रहे हैं।
उनके द्वारा चेकनाको का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही अवैध कोयला और बालू से लगी गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
अब तक जिले में आधा दर्जन गाड़ियों को पकड़ कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।