रांची: रांची के मुरी ओपी पुलिस ने शंकर महली हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सुशीला महली और नीतन महली शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयोग किया गया दउली और गमछा बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 19 फरवरी को मुरी ओपी के काशीडीह निवासी सम्प्रति देवी ने मामला दर्ज कराया था कि उनके पुत्र शंकर महली (33) को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी खिस्टोफ्रर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
टीम ने तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर सुशीला महली को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सुशीला की ओर से बताया कि इनके देवर मृतक शंकर महली गलत मंशा से उसे हमेशा परेशान करता था।
इससे तंग आकर वह अपनी पड़ोसी नीतन महली को पांच हजार रुपये और एक डिसमील जमीन देने का प्रलोभन देकर शंकर महली की हत्या के लिए तैयार की।
इसके बाद दोनों ने मिलकर शंकर महली के घर जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। लेकिन उन्हें लगा कि शंकर महली नहीं मरा है इसके बाद फिर दउली से कई वार किये और आंख निकाल लिये थे।