रांची: रातू थाना पुलिस ने लुखरी देवी हत्याकांड मामले में उसके पति मुनेश्वर महतो को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से घटना में प्रयोग किया गया एक ऑटो, एक मोबाईल फोन और गला दबाने में प्रयोग किया गया उन की डोरी बरामद की गयी है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में मामले का खुलासा करते बताया कि बीते 27 जनवरी को रातू थाने के झिरी कचड़ा डम्प के पास से एक बोरा से अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में टीम ने महिला की शिनाख्त लुखरी देवी पति मुनेश्वर महतो के रुप में की। लुखरी देवी के परिजनों ने हत्या करने का शक पति मुनेश्वर महतो पर जाहिर की थी।
अनुसंधान के क्रम में मुनेश्वर महतो को ओरमांझी के ब्लाक चौक से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की।
मुनेश्वर ने बताया कि इनकी दूसरी पत्नी लुखरी देवी की ओर से पहली पत्नी के बीच बराबर लड़ाई होता रहता था।
मुनेश्वर ने बताया कि इससे परेशान होकर वह दूसरी पत्नी लुखरी देवी को विश्वास में लेकर उसके मायके खूंटी पहुंचाने के बहाने अपने ऑटो पर बैठाकर रिंग रोड स्थित मनातू बस यात्री शेड के समीप बेल्टनुमा उन की डोरी से लुखरी देवी का गला घोटकर हत्या कर दिया।
साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बोरा में भरकर झिरी कचड़ा डम्प के पास ले जाकर फेंक दिया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में राजीव कुमार सिंह, रोमियो मेकलिन, अरविंद सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।