पाकुड़: मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड रांची एवं हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यहां जारी बांस निर्मित उत्पादों के प्रशिक्षण का तीस दिवसीय डिजाइन विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ।
जिले के तालपहाड़ी डुमरिया में आयोजित कार्यशाला में कुल 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर उप निदेशक लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड रांची के दीपक कोंगारी, सहायक निदेशक हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार भुवन भास्कर, जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार आदि मौजूद थे।
डीसी वरुण रंजन ने कहा कि कार्यशाला में प्रशिक्षित महिलाओं के अलावा आने वाले दिनों में और भी लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।