धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग शंकरडीह मोड के समीप सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार काली पद मोहली की मौत हो गई।
वह प्रखंड के बलारडीह का निवासी बताया जाता है। जानकार सूत्रों के अनुसार साइकिल सवारी मुख्य मार्ग के किनारे चल रहा था।
वहीं विपरीत दिशा से आ रही तेज गति में अल्टो कार ने साइकिल सवार को धक्का मार दिय, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कार चालक गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय पुलिस ने पीछा कर फतेहपुर मोड़ के समीप उस वाहन को पकड़ कर थाना ले गई।