देवघर: एक मार्च को महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर स्थित सभी मंदिरों के शिखर से पंचशूल भंडारी परिवार के जरिए उतारा जा रहा है।
इसमें प्रथम दिन गणेश मंदिर संध्या मंदिर, महाकाल मंदिर से पंचशूल को उतारा गया था। बाबा मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, मनसा मंदिर, सरस्वती मंदिर से लेकर गौरी शंकर मंदिर तक मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारा गया।
पंचशूल को उतारकर बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में साफ सफाई के लिए रखा गया है। साथ ही सरदार पंडा के समय से ही आजाद चौक के समीप स्थित बैजू मंदिर एवं शिवगंगा पर स्थित दिगंबर बाबा मंदिर और पेड़ा गली स्थित स्वर्ण बेल बाबा मंदिर का भी पंचशूल महाशिवरात्रि से पूर्व उतारकर साफ सफाई की जाती है।
बाबा और पार्वती मंदिर का पंचशूल 27 फरवरी को उतारा जाएगा। इसके बाद से गठबंधन पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
28 फरवरी को प्रशासनिक भवन के नीचे विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के शिखरों पर पुनः पंचशूल को स्थापित किया जाएगा। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसका निर्वाह आज भी भंडारी परिवार के लोग कर रहे हैं।