न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव डेमोटांड़ में सन साइन पोल फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल मेहता ने शनिवार को पत्नी ज्योति कुमारी (24) की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति राहुल मेहता को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि राहुल मेहता व ज्योति कुमारी के बीच शुक्रवार की रात ही पारिवारिक विवाद हुआ था।
शनिवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ। दिन के करीब 11 बजे पत्नी ने आत्महत्या करने की बात कही।
पति ने आवेश में आकर लकड़ी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक तीन साल की बेटी व डेढ़ साल का पुत्र है।
राहुल मेहता की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जाती है। वह गया के नया शहर का रहने वाला है, उसका ससुराल हजारीबाग जिला के बोंगा में है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।