नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पश्चिम बंगाल में सीमापार से घुसपैठ, आतंकवाद, गौ तस्करी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में शाह ने आतंकी संगठन अलकायदा के पश्चिम बंगाल में अपना नेटवर्क फैलाने के मुद्दे पर चर्चा की।
शाह ने बंगाल में हुए सभी बम विस्फोटों की घटनाओं की जांच करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने आशंका जताई कि राज्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। इसके लिए उन्होंने एनआईए को सख्ती बरतने की सलाह दी।
बताया जा रहा कि इस बैठक में गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल में इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की गतिविधियों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई की शाह ने सराहना की।