चाईबासा: चाईबासा की उभरती तीरंदाज दीप्ति बोदरा ने पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर कोल्हान यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।
तांतनगर प्रखंड के सासे गांव की रहने वाली दीप्ति बोदरा ने कोल्हान यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर स्पर्धा में यह पदक जीता है। दीप्ति बोदरा की इस उपलब्धि पर कोल्हान यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने खुशी जताई है।
आदिवासी हो समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दीप्ति बोदरा फिलहाल पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, कोल्हान यूनिवर्सिटी सेमेस्टर-1 की छात्रा है तथा तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, सिकुरसाई, चाईबासा की नियमित प्रशिक्षु है।
पंजाब से बातचीत करते हुए दीप्ति बोदरा ने बताया कि उसने नेशनल लेबल की इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उसका लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना था, पर कांस्य से संतोष करना पड़ा।
उनके प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकू ने कहा कि दीप्ति बोदरा की इस सफलता से हम सभी हर्षित हैं। दीप्ति बोदरा प्रतिभाशाली तथा उदीयमान तीरंदाज है।
वह लगातार नेशनल लेबल पर पदक जीत रही है। बधाई देने वालों में कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति, डीएसडब्ल्यू एससी दास, स्पोर्टस इंचार्ज मनमन्नत सिंह, एनएसएस को-ऑडिनेटर, टीम प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकु तथा दीपिका कुमारी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में कांस्य पदक जीतनेवाली दीप्ति बोदरा ने चार महीने पहले ही 40वीं सीनियर एनटीपीसी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था।
यह चैंपियनशिप अक्टूबर 2021 में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया गया था।