हजारीबाग: हजारीबाग के एसपी ने शुक्रवार को जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए।
वाहन चेकिंग, गश्ती और वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की।
बैठक में विशेष रूप से आर्थिक एवं साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
आगामी होली एवं रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक हिंसा और दंगा से संबंधित कांडों में संलिप्त वैसे अभियुक्त जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है|
उन्हें चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।|
महिला प्रताड़ना एवं हिंसा से संबंधित कांडों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया|