नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा को क्रेक करने की हर किसी की इच्छा होती है। लेकिन इसमें बहुत कम ही युवा ऐसे होते हैं, जो इसमें सफलता हासिल करते हैं।
इतना ही नहीं यदि यह परीक्षा कोई महिला पासआउट करे तो इसकी अहमियत और बढ़ जाती है। जी हां! ऐसा कर दिखाया है एक नौकरीपेशा महिला ने।
यूपीएससी को पास को करने के लिए हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम निवासी इस महिला ने अपनी अच्छी खासी नौकरी तक छोड़ दी। लेकिन जब उसे सफलता मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
अच्छी खासी नौकरी छोड़ परीक्षा की तैयारी में जुटी थी
गुरुग्राम की रहने वाली इस महिला निधि सिवाच ने पढ़ाई के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उसने परीक्षा को पास करने के लिए अपने परिजनों से बातचीत तक करना बंद कर दिया था और लगातार पढ़ाई करने में जुट गई।
छह महीने तक कमरे में बंद रहने के साथ ही उसने लगातार अपनी पढ़ाई को जारी रखा। हालांकि जब यूपीएसपी का परिणाम जारी हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
निधि ने परीक्षा को पास कर अपनी मेहनत को साबित किया। बता दें कि निधि ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उसने मेकेनिकल इंजीनिर्यंरग में दाखिला लिया था।
उसने इसे अच्छे अंकों से पास कर इंजीनिर्यंरग की परीक्षा पास की। निधि ने यूपीएससी परीक्षा को पास कर महिला सशक्तीकरण की एक शानदार मिसाल पेश की।