मेदिनीनगर: ज़िले के पाण्डु प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाला कला गांव के एक युवक सूरज पासवान का शव रविवार को संदिग्ध हालात में मिला।
जानकारी अनुसार उंटारी रॉड थाना पुलिस को कुल्हि पहाड़ के बगल में टीएल भाठा के समीप से युवक का शव मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।