पाकुड़: डीसी वरूण रंजन ने रविवार को एक बच्चे को पोलियो ड्राॅप पिला कर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। मौके पर डी डी सी शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान आदि भी मौजूद थे।
पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह के मौके पर डी सी वरूण रंजन ने कहा कि इस बार जिले में शून्य से पांच वर्ष के 1.89 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा पोलियोरोधी खुराक से वंचित न रह पाए इसे ध्यान में रखना जरूरी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जिले में 1,115 बूथ बनाए गए हैं। जिसके मद्देनजर 2,230 वैक्सीनेटर, 268 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।
पहले दिन बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई गई। दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर खुराक पिलानी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करना है।
बतायी गई सभी प्रकार की सावधानी बरतते हुए बच्चों को दवा पिलानी है। जिला स्तर के पदाधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियान की निगरानी करेंगे।
इस बार पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर से अभियान की सफलता को लेकर माॅनीटरिंग की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों से टैग किया गया है।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅक्टर अमित कुमार एवं डीपीसी चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।