नई दिल्ली: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की तैयारी है। खबर है कि होली पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31 से बढ़कर 34% हो जाएगा। इससे पहले दिवाली पर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा था।
अब होली पर फिर से वेतन बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। वेतन बढ़ाने से केंद्र पर अच्छा खासा बोझ पड़ने की उम्मीद है।
सालाना 20484 का इजाफा
महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है।
डीए के 34% होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। यानी इसमें हर 540 रुपये जुड़े जाएंगे। सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।
वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी।
कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के डीए बकाए एरियर पर कैबिनेट की अगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
अगर सरकार अगले कैबिनेट बैठक में अटके हुए डीए पर फैसला देती है तो कर्मचारियों के खाते में एक साथ करीब 2 लाख रुपये तक की राशि आ सकती है।
नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, केंद्र अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है।
इससे केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1 लाख 44 हजार 200 रुपये से 2 लाख 18 हजार 200 रुपये के बीच मिल सकता है।
कर्मचारी संघों ने सरकार से फिटमेंट फैक्टर में भी संशोधन की मांग की है। उनका कहना है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 किया जाए।
गौरतलब है कि फिटमेंट फैक्टर से ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतनमान तय होता है। पिछली बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर तय हुआ था।
तब केंद्रीय कर्मचारियों का मूल वेतन 12,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गया था।
ग्रेड अनुसार होगी एरियर राशि
एरियर की राशि अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी। लेवल-1 के कर्मचारियों की ऊअ बकाया राशि 11880 रुपये से 37000 रुपये के बीच होगी।
लेवल-13 के कर्मचारियों का डीए एरियर 144200 रुपये से 218200 रुपये के बीच बनेगा।