मेदिनीनगर: शहर अंतर्गत बेलवाटिकर पम्पूकल में नगर निगम द्वारा पार्क बनाया जाएगा।
पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक तरीके से साज सज्जा किया जाएगा और बुजुर्गों के टहलने के लिए फेवर ब्लॉक बैठाया जाएगा।
हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़-पौधे एवं फूल लगाए जाएंगे। इस पार्क का शिलान्यास सोमवार को मेयर अरूण शंकर औऱ डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने किया। मौके पर मेयर ने कहा कि पार्क बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर निगम में छोटे-छोटे कई पार्कों का निर्माण किया जा रहा है जीत से बुजुर्गों एवं बच्चों को काफी सहूलियत होगी।
मौके पर ट्विंकल गुप्ता, सांसद के मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, मनदीप प्रजापति, वार्ड पार्षद लाल बाबू, मंटू श्रीवास्तव, रजत सिंह, मंटू सिंह, जितेंद्र सिंह मौजूद थे।