रामगढ़: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने शहरी किसानों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद के 32 वार्ड में से 13 वार्ड कृषि पर आधारित हैं।
वहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विधायक ने इस मुद्दे को उठाया कि नगर परिषद क्षेत्र के कृषि आधारित 13 वार्ड के किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी एवं कल्याणकारी कृषि योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जब रामगढ़ में नगर परिषद का गठन हुआ तब कई ऐसे गांव भी नगर परिषद में शामिल हो गए जो कि पूर्णतः कृषि पर आधारित हैं।
नगर परिषद में शामिल होने की वजह से सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से वे वंचित रह गए, जिससे यहां के किसान काफी निराश हैं।