रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है।
दीपक प्रकाश ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि राज्य के कई जिलों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई स्थानों से विश्वास सूत्रों एवं योजना के लाभुकों के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में हुए घोटालों एवं भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है।
साथ ही बिचौलियों के द्वारा चावल का पॉलिसिंग करके कालाबाजारी करने का मामला भी मेरे संज्ञान में लाया गया है। इस घटना की पुष्टि राज्य से प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों ने भी की है।
झारखण्ड के विभिन्न जिलों में इस योजना मद में आवंटित खाद्यान्न के वितरण में घोर भ्रष्टाचार अपनाते हुए कई अनियमितताए बरती गई है। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि उक्त एवं अनियमितताओं की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग के मंत्री को भी है।
लेकिन इस दिशा में आजतक किसी प्रकार की कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गई है न ही की जा रही है। यह मामला उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार से संबंधित है।
इसलिए राज्य सरकार के द्वारा इनमें अभिरुचि नहीं ली जा रही है। अतः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मद में राज्य में उजागर भ्रष्टाचार की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कर कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई कराने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया जाये।