कोडरमा: सीआइबी, धनबाद एवं आरपीएफ कोडरमा की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोडरमा जिले के अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार करते हुए गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ कोडरमा थाना प्रभारी जवाहर लाल ने रविवार को बताया कि सीआइबी धनबाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआइबी धनबाद की इंस्पेक्टर अनुराधा कुमारी के साथ आरपीएफ कोडरमा बल ने नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह चौक पर संचालित राणा साइबर कैफे में छापेमारी की।
यहां रेलवे का ई-टिकट बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था। इस दौरान दुकानदार के लैपटाप को चेक करने पर पर्सनल यूजर आइडी का इस्तेमाल करते हुए बनाए गए 5 ई टिकट बरामद किए गए।
इसकी कीमत 4373 रुपए बताई गई है। लैपटाप की जांच करने के दौरान पूर्व में बनाए गए 10 ई-टिकट का ब्यौरा भी प्राप्त हुआ है, जिसकी कीमत 14297 रुपये है।
इस मामले में कैफे संचालक पवन कुमार राणा और उसके सहायक मिस्टर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।
टिकट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले लैपटाप, प्रिटर समेत अन्य उपकरण को जब्त कर लिया गया है।
इधर, नवलशाही थाना क्षेत्र के पूरनाडीह चौक के पास संचालित डिजिटल साइबर प्वाइंट में भी छापेमारी की गई।
छापेमारी में दुकानदार के कंप्यूटर को चेक करने पर पर्सनल यूजर आइडी का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया एक टिकट पाया गया। इसकी कीमत 2486 रुपये बताई गई है।
कंप्यूटर में पूर्व में बनाए गए 10 ई टिकट का भी ब्यौरा प्राप्त हुआ है, जिसकी कीमत 13048 बताई गई है।
इस मामले में दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार मेहता को गिरफ्तार करते हुए टिकट बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण को जब्त कर कोडरमा रेल थाना लाया गया।