रोम: अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों की मदद से जुवेंतस ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी-ए में खेले गए मुकाबले में पार्मा को 4-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देजान कुलुसेवस्की ने अपने पुराने क्लब के खिलाफ जुवेंटस की तरफ से 23वें मिनट में पहला गोल किया।
उनके अलावा रोनाल्डो ने 26वें और 48वें मिनट में गोल किए। वहीं, अलवारो मोराटा ने 85वें मिनट में किया।
इस जीत के बाद जुवेंतस के 13 मैचों से 27 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे नंबर पर है।
एसी मिलान 12 मैचों में 28 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि इंटर मिलान दूसरे नंबर पर है और उसके एसी मिलान से एक अंक कम है।
लीग के अन्य मैचों में साम्पडोरिया ने क्रोटोन को 3-1 से मात दी जबकि फियोरेनटिना ने हेलास वेरोना को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।