रांची में युवक की गला रेतकर हत्या

News Desk
1 Min Read

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची स्थित सोमा बाड़ी में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।

युवक की शिनाख्त छोटू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि खाने पीने को लेकर हुए विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हालांकि हत्या के पीछे का सही वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई। कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article