रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार जनप्रतिनिधि रहे शिवा महतो के निधन पर दुख जताया है।
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को कहा कि झामुमो के संस्थापक सदस्यों में से एक एवं अभिभावक तुल्य शिवा महतो के निधन से मर्माहत हूं।
उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार जनप्रतिनिधि रहे शिवा महतो सामाजिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जन नेता थे। उनका राजनैतिक जीवन राजनीति में आने वाले नवयुवकों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने कहा कि शोक-संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में सहन शक्ति एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
दूसरी ओर, झामुमो महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने शिवा महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया। पाण्डेय ने कहा कि शिवा महतो शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक उत्थान के अन्य क्षेत्रों में भी सदैव तत्पर रहते थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को सहन शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं।