नई दिल्ली: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री फरवरी, 2022 में सात प्रतिशत बढ़कर 14,657 इकाई रही।
वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने फरवरी, 2021 में 13,703 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री थी।
वही कंपनी की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 के दौरान चार प्रतिशत बढ़कर 13,281 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने में 12,776 इकाई थी।
इसके अलावा मध्य और भारी वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में कंपनी की बिक्री पिछले महीने के दौरान 16 प्रतिशत बढ़कर 8,280 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 7,114 इकाई थी।
कंपनी के अनुसार फरवरी 2022 में उसके घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 5,001 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 5,662 इकाई थी।