पाकुड़: महेशपुर प्रखंड के गायबथान पंचायत में मनरेगा योजनाओं की पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के बाद कार्यान्वयन में लापरवाही के चलते ज्यूरी ने पंचायत सेवक,मुखिया और रोजगार सेवक पर आठ हजार रुपए का जुर्माना ठोंका।
मौके पर ज्यूरी दल में सहायक अभियंता भूतनाथ रजक के अलावा अन्य मौजूद थे। सामाजिक अंकेक्षण में वर्ष 2020 – 21 में ली गई योजनाओं की सुनवाई की गई।
इस दौरान ली गई योजनाओं के कार्यस्थल पर सूचना पट न होने, फोटो न रहने तथा मस्टर रौल का उचित संधारण न करने के चलते ज्यूरी ने पूर्व पंचायत सचिव सुकुमार ठाकुर, मुखिया सुरूजमुनी हांसदा तथा रोजगार सेवक असगर अली को आठ हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
वहीं ऑनगोइंग योजनाओं की धीमी गति के मद्देनजर पंद्रह दिनों के अंदर काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही पंचायत की महिला मेट को योजनाओं से संबंधित जानकारी न रहने के चलते उन लोगों को फिर से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। मौके पर कनीय अभियंता वीर बहादुर वर्धन, ग्राम प्रधान के अलावा एस एच जी के सदस्य मौजूद थे।