गढ़वा: एनएच- 75 पर सिंचाई भवन गेट के सामने हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। योगेंद्र कुमार साव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बुधवार को उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया। दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मृतक पलामू जिले के पोलपोल गांव के रहने वाला शाहिद रजा (20) बताया गया है। वह बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी सुजीत कुमार साव, मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव के जयप्रकाश साव तथा सदर थाना के नगवां मोहल्ला के योगेंद्र कुमार साव हैं।
घायल सुजीत कुमार साव ने बताया कि वह आरोग्यम नर्सिंग कालेज का छात्र है। वह दोस्त शाहिद रजा के साथ मंगलवार की रात नवादा मोड़ से लौट रहा था।
इस दौरान सिंचाई भवन के समीप पीछे से आ रही बाइक सवार ने दोनों को टक्कर मार दिया। बाइक पर सवार योगेंद्र व जय प्रकाश मेराल से गढ़वा आ रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया।
चिकित्सक ने जांच के बाद शाहिद रजा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।