रांची: रांची की नामकुम थाना पुलिस ने पुलिस का साइन बोर्ड लगे स्कार्पियो से टाटा कंपनी के मालवाहक पिकअप वाहन में टक्कर मारकर एक व्यक्ति को जबरन उठाकर ले जाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में खेलगांव चौक दीपाटोली निवासी रवि कुमार और पंचवटीपुरम निवासी किशोर कच्छप शामिल है।
इनके पास से एक उजला रंग का पुलिस का साईन बोर्ड लगा स्कार्पियो वाहन (जेएच 01 डीडब्लू 5401) और टाटा कंपनी का मालवाहक पीकअप (जेएच 01 सीएस 6084) बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बुधवार को बताया कि नामकुम के सदाबहार चौक के पास एक उजला रंग का पुलिस का साइन बोर्ड लगे हुए स्कार्पियो में सवार तीन व्यक्तियों ने टाटा कंपनी के मालवाहक पिकअप गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया।
साथ ही मालवाहक गाड़ी के चालक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मालवाहक गाड़ी की चाबी और चालक का मोबाइल छीन लिये और गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को जबरदस्ती स्कार्पियो में बैठाकर मालवाहक पीकअप को लेकर भाग गये।
इसकी सूचना एक मार्च की रात मालवाहक गाड़ी के चालक पश्चिम बंगाल निवासी मो० बबलू की ओर से लिखित आवेदन के माध्यम से दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी कर घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दोनों वाहन को बरामद किया गया। साथ ही चालक के साथी शिवशंकर कुमार को बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी टीम में अनिमेष शान्तिकारी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार मंडल सहित सशस्त्र बल शामिल थे।