न्यू यार्क: संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट काउंसिल की बैठक में अमेरिका ने रूस के काउंसिल की बैठक में होने पर कटाक्ष किया।
बैठक में काउंसिल के सदस्यों ने रूस की कार्रवाई की भर्त्सना की। बैठक में चीन ने पुतिन की भर्त्सना करने से इनकार कर दिया। चीन ने बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री के बयान पर विरोध जताया।
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट काउंसिल की वर्चुअली बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंनकेन ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण करने वाले देश रूस का इस मानवाधिकार काउंसिल में क्या काम है।
उसे तत्काल इस काउंसिल से बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के अस्पताल, स्कूल और रिहायशी इलाकों पर बम के गोले बरसा रहे हैं।
इस पर काउंसिल के सदस्यों को एकमत से पुतिन की भर्त्सना की जानी चाहिए।
बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री के इस बयान पर चीन, जार्जिया और किर्गिस्तान ने विरोध जताया। उल्लेखनीय है कि किर्गिस्तान यूक्रेन के राजदूत को अपने देश से चले जाने को कह चुका है।
बैठक के दौरान रूस के प्रतिनिधि के वर्चुअली भाषण का पश्चिमी देशों के प्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया।