कमला हैरिस ने कहा- यूक्रेन और पड़ोसी देशों को मिलता रहेगा अमेरिकी समर्थन

News Aroma Media
3 Min Read

वाशिंगटन : यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूक्रेन एवं पड़ोसी देशों के प्रति समर्थन जताया है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका यूक्रेन एवं उसके पड़ोसी देशों के साथ खड़ा रहेगा।

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया है कि यूक्रेन में रूसी सेना न केवल बुनियादी साजो-सामान और रसद की कमी से जूझ रही है, बल्कि कई इकाइयों का मनोबल भी गिरा हुआ दिख रहा है। इसी वजह से कीव पर हमले को थोड़ा विलंबित कर दिया गया है।

रूस ने मंगलवार को कीव निवासियों को अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी थी।

रूसी कमांडर खारकीव में जमकर रॉकेट बरसाने के बाद एक त्वरित जीत हासिल करने में विफल रहे। इसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उससे एक दिन पहले सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें रूसी सेना को लगातार कीव की तरफ बढ़ते दिखा रही थीं। करीब 40 मील (64 किमी) लंबा यह काफिला कीव के उत्तर तक फैला हुआ है।

अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि कीव के उत्तर में सामरिक गतिविधियां शिथिल होने का कारण रूसी सैनिकों के समूहों का स्वयं पुनर्गठित करना और रणनीति पर पुनर्विचार करना हो सकता है।

वे उन चुनौतियों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनके सामने उपस्थित हैं। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि काफिला क्या अपने आप रुका था, क्योंकि उसकी रफ्तार ज्यादा तेज नहीं दिखी।

अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि रूसी सैनिक मनोबल में कमी से जूझते दिख रहे हैं। मुझे लगता है कि वे रसद और सैन्य साजो-सामान की स्थिति से भी संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि इस बारे में अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ कोई प्रमाण नहीं दे सके।

रूसी सेना ने मंगलवार को कीव में टीवी स्टेशन का टावर उड़ा दिया। यह टीवी प्रसारण को बंद करने के लिए किया गया है। यह जानकारी यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशचेंको ने दी।

Share This Article