वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी समुदाय के एक जाने माने नेता अजय भुटोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल का मतलब हर किसी को समान अवसर देना है।
एशियाई अमेरिकी, मूल निवासी हवाई और प्रशांत द्वीप के समुदायों के लिए राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार आयोग के सदस्य भुटोरिया ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में राष्ट्रपति बाइडन ने बेहतर अमेरिका के निर्माण के अपने दृष्टिकोण को लेकर अमेरिकी लोगों से सीधे बात की।’’
भुटोरिया ने कहा कि राष्ट्रपति ने बड़ी चुनौतियों के बीच पिछले साल की गई प्रगति, अमेरिकी लोगों के चरित्र, साहस एवं लचीलेपन, भविष्य के लिए अपने आशावाद और इस मजबूत विश्वास पर बात की कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ काम करना कभी अच्छा विचार नहीं हो सकता।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘उन्होंने देश को याद दिलाया कि हमारे सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल का मतलब सभी को समान अवसर देना है, क्योंकि यदि आधा मौका भी दिया जाए, तो सामान्य लोग असाधारण चीजें कर सकते हैं।’’
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का उल्लेख करते हुए भुटोरिया ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन वैश्विक मंच पर इस महत्वपूर्ण क्षण में दुनिया को रूसी आक्रमण के खिलाफ और लोकतंत्र के लिए खड़े होने के लिए एकजुट करने के अमेरिकी प्रयासों की रूपरेखा तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने यह उल्लेखनीय बात कही कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अकारण युद्ध का जो विकल्प चुना है, उससे पश्चिम एकजुट और मजबूत हो रहा रहा है और इससे रूस कमजोर होगा।
भुटोरिया ने दुनिया को प्रेरित करने वाले यूक्रेनी लोगों की बहादुरी की सराहना करने के लिए राष्ट्रपति की प्रशंसा की।