नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की एक कथित टिप्पणी को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘कोई काम नहीं, सिर्फ तमाशा’ करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकमात्र मंत्र है।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि जोशी अपने बयान से सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार, जोशी ने पिछले दिनों कथित तौर पर कहा था कि विदेश में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे 90 प्रतिशत छात्र भारत में परीक्षाएं उत्तीर्ण नहीं कर पाते।
रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोदी सरकार की विफलताओं को ढंकने के लिए आश्चर्यजनक रूप से संवेदनहीन और भद्दा बयान दिया है।
‘नमो’ (नरेंद्र मोदी) का एकमात्र मंत्र ‘नाटो’ यानी ‘नो ऐक्शन तमाशा वनली’ (कोई काम नहीं, सिर्फ तमाशा’ है।’’